December 23, 2024

राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित, 24 अप्रैल को होनी थी लोक अदालत

कोरबा 19 अप्रैल 2021. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिनांक 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत को आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया गया है। राजस्व संबंधी लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन 24 अप्रैल को किया जाना था। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों को निर्देश जारी किए गए थे। कोरोना महामारी के चलते लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है।

Spread the word