December 23, 2024

नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा स्थगित

कोरबा 19 अप्रैल 2021. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 16 मई को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। 16 मई को जिले के 38 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा का आयोजन किया जाना था परंतु प्रशासनिक कारणों से चयन परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा ने बताया कि चयन परीक्षा की अगली तिथि परीक्षा के 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट एनव्हीएस एडमिशन क्लास सिक्स डाॅट इन का अवलोकन करते रहने की सलाह दी गई है।

Spread the word