गेवरा माइंस में सरेआम हो रही डीजल की चोरी
कोरबा। लॉकडाउन के दौरान उद्योगों और खदानों में सीमित उपस्थिति के साथ काम कराने का आदेश प्रशासन ने दिया है। ऐसे में कर्मियों को राहत जरूर मिली है लेकिन अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। एसईसीएल की गेवरा परियोजना में दिनदहाड़े चोरों ने प्रवेश करने के साथ यहां से काफी मात्रा में डीजल ना केवल निकाला बल्कि इसे पार कर दिया।
एसईसीएल के सुरक्षा प्रभारी ने इस बारे में 19 अप्रैल को दीपका पुलिस थाना को लिखित जानकारी दी है और एफआईआर दर्ज करने को कहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसी किसी घटना के बारे में कोई सूचना उसके पास नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे के लगभग कैंपर वाहन में चोर इस खदान में आए थे। उन्होंने डीजल डोजर संख्या 912 के पास अपना वाहन खड़ा किया और चोरी की। कुल 924 लीटर डीजल डोजर से निकालने के साथ चोर पार हो गए। गेवरा खदान के फेस के पास अमगांव क्षेत्र में हुई इस घटना में एसईसीएल का 73 हजार 920 रुपए की चपत लगी है। मौके पर मौजूद कुछ कर्मियों ने चोरी की तस्वीरें बनाई और इसे साझा किया। सीआईएसएफ और दूसरे स्तर की सुरक्षा के बाद भी चोरी की घटनाओं ने सवाल खड़े कियो हैं, पर बड़ा सवाल यह भी है कि सुरक्षा प्रभारी की सूचना के बावजूद पुलिस अनभिज्ञता क्यों जता रही है।