December 28, 2024

कंपकंपाती सर्दी के मौसम में बारिश की दोहरी मार झेलने मजबूर बेरियरकर्मी


कोरबा। कंपकंपाती सर्दी के इस मौसम में बारिश ने दोहरी मार झेलने पर मजबूर कर दिया है। लोग ठंड और बारिश से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं तो दूसरी ओर कनकी पुल पर बनाए गए बेरियर में तैनात कर्मियों को सिर छिपाने तक का सहारा तक नहीं मिला है। इन कर्मियों के विभागीय अधिकारी भी इस ओर से अंजान बने हुए हैं जबकि कर्मचारियों की अपेक्षा है कि अधिकारियों को ड्यूटी लेने के साथ-साथ उनकी परेशानियों का भी ख्याल रखना चाहिए।
सर्वमंगला मंदिर मार्ग से ग्राम कनकी होते हुए पंतोरा-बलौदा-सीपत होकर बिलासपुर जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों का दबाव रोकने के लिए कनकी पुल से पहले जांच नाका प्रशासन के निर्देश पर स्थापित किया गया। कोयला परिवहन वाले वाहनों सहित भारी वाहनों के इस पुल से गुजरने के कारण खतरे के मद्देनजर यह व्यवस्था करीब 3 माह पहले से प्रारंभ की गई। यहां सिंचाई विभाग के 4 और जिला पुलिस की ओर से एक कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। 3 शिफ्ट में अलग-अलग कर्मी इतनी ही संख्या में ड्यूटी करते हैं। धान खरीदी केन्द्र सहित बेरियर में तैनात इन कर्मियों को इस मौसम में काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। बारिश से बचने के लिए कोई साधन-संसाधन इन्हें मुहैय्या नहीं कराया गया है। इन्होंने आपस में राशि एकत्र कर छप्परनुमा आसरे के ऊपर तिरपाल लगाकर बचने का जतन किया है जो अपर्याप्त है। बारिश के थपेड़ों से ये कर्मी अपने आप को बचा नहीं पा रहे हैं। इनके लिए किसी तरह के अलाव की व्यवस्था भी नहीं है। थोड़ा बहुत लकड़ियां एकत्र कर ठंड से बचाव कर रहे कर्मियों ने अपेक्षित सहयोग की उम्मीद अपने विभाग प्रमुखों से की है।

Spread the word