December 27, 2024

शिक्षक को वाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पड़ी भारी

कोरबा । कोरबा जिले में भारी वर्षा के चलते ठंड भी अपने चरम पर है सरगुजा जिले में विगत चार दिनों पूर्व ही स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया गया था । लेकिन कोरबा जिले में भारी ठंड होने के बावजूद स्कूलो की छुट्टियां घोषित नही की गई थी । आज यानी 2 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 2 एवं 3 जनवरी को ठंड की वजह से स्कूलो में अवकाश घोषित किया गया यह आदेश तब जारी किया गया। जब छात्र छात्राएं स्कूल जा चुके थे । सुबह की बारिश उस पर कंपकंपाती ठंड स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में बच्चों को घर भेजने की व्यवस्था की इस आदेश से पालको के बीच चर्चा का विषय बन गया कि जब छुट्टी देना ही था तो 1 जनवरी को घोषित किया जाना था । बहरहाल वाट्सएप्प ग्रुपो में भी इसकी चर्चाएं चल रही थी । इसी बीच पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम झिनपुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ अजय जायसवाल नामक शिक्षक का दर्द भी छलक उठा और उसने वाट्सएप्प ग्रुप में यह टिप्पणी कर दी कि कोरबा जिले के अधिकारियों को दूसरे जिले के क्रियाकलापो की नकल करने की पुरानी आदत है कभी अपने विवेक से सबसे पहले कोई आदेश नही करते यह बात जिला शिक्षा अधिकारी को नागवार गुजरी और उन्होंने शिक्षक अजय जायसवाल को आरोप पत्र थमा दिया है । और कहा है कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के 3 क ख के प्रतिकूल है जिससे आप दंड के भागी बन गए है । जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दिवस के जवाब प्रस्तुत करने कहा है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Spread the word