March 30, 2025

तिहरे हत्या की गुत्थी कुछ घण्टों में सुलझाने पर डीजीपी ने जाहिर की प्रसन्नता

कोरबा 22 अप्रेल। उरगा थाना के भैसमा में कल तड़के सामने आए नृशंस तिहरे हत्याकांड की गुत्थी को महज कुछ घण्टे में सुलझा लेने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कोरबा एसपी अभिषेक मीणा (आईपीएस) और एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर (एएसपी) समेत समूचे कोरबा पुलिस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कोरबा पुलिस को मेंशन करते हुए यह ट्वीट किया है।

Spread the word