December 23, 2024

श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी को कटघोरा SDM की जिम्मेदारी

कोरबा 22 अप्रेल:-पिछले साल कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट की जिम्मेदारी निभाने वाली अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी जो अभी वर्तमान में खनिज न्यास विभाग में थी उनको पुनःकटघोरा का SDM बनाया गया है . 

पिछले साल जंहा पूरी दुनिया के साथ साथ छत्तीसगढ़ कटघोरा भी कोरोना से जूझ रहा था वंहा अपने कुसल नेतृत्व का परचम लहराते  कोरोना वारियर्स बतौर बेहतर कार्य किया था और सभी विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर और कटघोरा शहर को कोरोना संक्रमण के रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.कटघोरा के SDM अभिषेक शर्मा ( IAS ) का स्थानांतरण जॉइन कलेक्टर बतौर कोरबा किया गया है. अभिषेक शर्मा कटघोरा में अपने पदस्थापना से अब तक शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग किया. जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज आ

Spread the word