November 23, 2024

नगर पालिक निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, नदी किनारे जला रहे संक्रमितों के शव, बस्तीवासियों में बढ़ रहा आक्रोश

कोरबा 22 अप्रैल: नगर पालिक निगम के वार्ड 7 अंतर्गत हसदेव नदी के किनारे रेत पर कोरोना संक्रमितों के शव को रखकर जलाया जा रहा है। पिछले 3 दिनों से यहां यह कार्य हो रहा है व 5-6 शव जलाए जा चुके हैं जिसके कारण भयभीत बस्ती वासियों ने संक्रमण के खतरे की आशंका के मध्य इस तरह की अव्यवस्था पर अपना आक्रोश जाहिर किया है।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में कोरोना संक्रमितों के शव को लेकर रेत घाट के नाका से प्रवेश किया जाता है और सड़क से होते हुए बस्ती के किनारे नदी के तट पर इन्हें जलाया जा रहा है। जबकि मोहल्ले के बच्चे यहां अक्सर खेलने पहुंचते हैं, बस्ती के लोग दिशा- मैदान और नहाने के लिए भी जाते हैं। रेत घाट में संभवतः सीसीटीवी कैमरा भी रेत निकासी की निगरानी के लिए लगाया गया है जिससे उक्त एंबुलेंस के बारे में निगम या संबंधित अधिकारियों को पता करना चाहिए। इधर जब बस्ती वालों की ओर से पार्षद संतोष लांझेकर ने इस समस्या के बारे में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी वी के सारस्वत को अवगत कराया तो अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे शवों को मुक्तिधाम में ही जलाने के निर्देश हैं। साथ ही उन्होंने पार्षद को सुझाव दिया कि वे एंबुलेंस की निगरानी करें और उसके नंबर आदि की सूचना दें। अब भला पार्षद यह काम करें तो अधिकारियों का निगरानी दल क्या करेगा?

Spread the word