December 23, 2024

त्रिपुरा के केयर सेंटर से 31 कोरोना संक्रमित मरीज भागे, पुलिस तलाश में जुटी

■ भागने वाले मरीज उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के

त्रिपुरा 23 अप्रेल: त्रिपुरा के एक अस्थायी केयर सेंटर से 31 कोरोना संक्रमित मरीज भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने मरीजों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोज शुरू कर दी है.
वहीं एक दिन पहले, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनिश्चित काल के लिए गुरुवार से अगरतला नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया था.

एसडीपीओ अनिर्बन दास ने बताया कि ये मरीज गुरुवार की सुबह अगरतला के बाहरी इलाके में अरुंधति नगर में पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के कोविड केअर सेंटर से भाग निकले हैं. दास ने कहा कि हमने रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों सहित सभी स्थानों को सतर्क कर दिया है. भागने वाले कोविड पेसेंट का पता लगाने के लिए तलाश जारी है.’

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भागने वाले ये 31 पेशेंट उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से राइफलमैन के रूप में भर्ती के लिए इंटरव्यू में भाग लेने के लिए त्रिपुरा आए थे. हालांकि इस बीच पाज्य सरकार ने राज्य में आने वाले व्यक्ति के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया हैं.

राज्य में कोरोना के मामलों की बात करें तो फिलहाल राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 34 हजार 262 हो गई. प्रदेश में 524 ऐक्टिव केस हैं और अभी तक 33 हजार 242 लोग ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं इस वायरस के कराण 391 लोगों की अब तक कोरोना से मौत भी हो गई

Spread the word