December 23, 2024

एक ही दिन में बीजेपी के दो विधायकों का कोरोना से निधन

लखनऊ 24 अप्रैल। उत्तरप्रदेश कोरोना का कहर दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं. एक ही दिन में कोरोना से संक्रमित बीजेपी के दो विधयकों निधन हो गया.

शुक्रवार को देर शाम लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन हो गया। सुरेश श्रीवास्‍तव कोरोना संक्रमित थे। उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। उनकी पत्नी और बेटा भी संक्रमित हैं। श्रीवास्तव लखनऊ के ऐसे विधायक थे, जो संगठन के लिए समर्पित रहे।
वहींऔरैया जिले से भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उनका निधन हो गया। रमेश चंद्र दिवाकर व सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया।

Spread the word