March 30, 2025

छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया हो गयी है शुरू

रायपुर 24 अप्रैल। सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी DEO को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चियों को दाखिला दिया जाएगा। अगर सीट 50 प्रतिशत बच्चियों के दाखिले से नहीं भर पाता है तो दूसरर बच्चों से उसे भरा जाएगा। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट रिज़र्व रहेगा। खाली 25 प्रतिशत सीटों पर लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा।

Spread the word