December 27, 2024

यह एसआई पहले बेवजह पीटता है फिर मांगता है माफी, देता है पैसे..*

कोरबा जिले के पाली थाना में पदस्थ एसआई अशोक शर्मा ने होटल व्यवसायी संजय जायसवाल व एक अन्य के साथ मिलकर आधी रात 12 वर्षीय बालक से की मारपीट। बालक के घर में घुसकर तीनों ने बालक के पिता को भी बेवजह लात-घूंसों से पीटा। बोलेरो में बिठाकर रात भर घुमाते हुए थाना में बिठाए रखा। आज सुबह माफी मांगकर 100 रुपये , एक जोड़ी नया चप्पल देकर पीड़ित को घर भेजा। घटना से आहत-मर्माहत-भयभीत
आदिवासी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई है न्याय की गुहार।

Spread the word