December 27, 2024

रोड सेफ्टी अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी

न्यूज एक्शन। जिला पुलिस द्वारा 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। अभियान के तहत अनेक चरणों में यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस सजग है। सेफ्टी अभियान के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
उक्ताशय की बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने कही। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना एवं उसके रोकथाम के लिए कोरबा एसपी के मार्गदर्शन में किए गए प्रयास का सकारात्मक परिणाम मिला है। वर्ष 2019 में कुल 668 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 627 लोग घायल हुए और उनमें 239 लोगों की मौत हुई। वर्ष 2018 में 672 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 621 लोग घायल हुए थे और 191 लोगों की मृत्यु हुई थी। राज्य में वर्ष 2019 में 4950 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। यह आंकड़ा गत वर्षों की अपेक्षा में कम है। उन्होंने वाहनवार विश्लेषण देते हुए बताया कि बाइक-स्कूटी से 90, ट्रेलर-ट्रक से 68, हिट एंड रन अज्ञात वाहन से 19, ट्रैक्टर से 17, कार से 17, मध्यम/हल्का मालवाहक से 24, बस से 3 एवं हल्के सवारी वाहन से 1 की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मृत्यु के शिकार बाइक एवं स्कूटी चालक व सवार रहे है। अधिकांश मामलों में दुर्घटनाकारित चालकों की ओव्हर स्पीड से 70, गलत दिशा में वाहन परिचालन से 2, हिट एंड रन से 24 एवं अन्य लापरवाही पूर्वक वाहन परिचालन से 49 लोगों की जान गई। मृतक के वाहन चालक की गलती के पीछे भी 49 मामलों में ओव्हर स्पीड, 7 प्रकरणों में नशा एवं 27 अन्य लापरवाही के कारण घटित हुए। थानावार दुर्घटनाओं की बात की जाए तो बांगो में सबसे ज्यादा 41, उरगा में 30, कटघोरा में 29, कुसमुंडा में 22, पसान में 20, पाली में 19, कोतवाली में 17, बालको एवं करतला में 15, दीपका में 12, बांकीमोंगरा में 7, श्यांग में 6, दर्री में 4 एवं लेमरू में 3 दुर्घटनाएं घटित हुई। वर्ष 2019 में जिले के विभिन्न स्कूलों, हाट बाजारों एवं अन्य स्थानों में लगभग 120 कार्यक्रम आयोजित कर करीब 65 हजार लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं लगभग 4 हजार चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। ओव्हर स्पीड, रेड सिग्नल जंप, मालवाहक में सवारी ले जाने, शराब पीकर वाहन परिचालन व मोबाइल फोन से बात करते वाहन चलाने वाले 613 चालकों का लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित कराया गया। सड़क सुधार के लिए रबल स्ट्रीप 62, जिक जैक 40, चेतावनी सूचक बोर्ड 110, 300 आवारा मवेशियों के सिंग पर रेडियम पट्टी लगाया गया। यातायात पुलिस का कार्य वर्ष 2020 में भी लगातार जारी रहेगा जिन थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घनाएं ज्यादा हुई है, उन थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम पर ज्यादा फोकस रहेगा। हेलमेट को अभियान के रूप में जारी किया जाएगा। प्रेसवार्ता में यातायात निरीक्षक श्याम सिदार व सुबेदार भुनेश्वर कश्यप, प्रधान आरक्षक मनोज राठौर उपस्थित थे।

Spread the word