December 23, 2024

CORONA UPDATE : कोरबा में आज मिले 973 कोरोना संक्रमित

कोरबा 24 अप्रैल। कोरबा जिले में आज 973 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों में 554 पुरुष और 419 महिलाएं शामिल हैं। आज कोरबा शहर में 298, कोरबा ग्रामीण में 91, कटघोरा शहर में 110, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 184, करतला में 97, पाली में 129, पौड़ी उपरोडा में 64 संक्रमितों की पहचान हुई है।

Spread the word