September 21, 2024

दो पाली में ड्यूटी को लेकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

कोरबा। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के समय में बदलाव किया गया है। डॉक्टरों को दो शिफ्ट में ओपीडी में आना होगा। इसका विरोध भी डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के साथ मांग पूरी नहीं होने पर 16 जनवरी से ओपीडी बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने इस आशय की घोषणा की है कि अब सभी शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी सुबह और शाम खुल जाएगी और यहां मरीजों का पंजीयन करने के साथ उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही क्रियान्वित किया जाना है । इस निर्णय के विरोध में चिकित्सक आ गए हैं । कोरबा में आज जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और 2 समय ओपीडी खोले जाने के निर्णय का विरोध जताया। उन्होंने तर्क दिया कि इस चिकित्सालय में पहले से ही विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है। इसे पूरा करने के लिए कई प्रस्ताव दिए गए, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हो सका । चिकित्सकों की सीमित संख्या के कारण कई तरह की समस्याएं पेश आ रहे हैं । वर्तमान स्टाफ का उपयोग ही पोस्टमार्टम के साथ-साथ अन्य कार्यों में किया जा रहा है। इसके साथ ही यही डॉक्टर मरीजों को अटेंड करते हैं । इस स्थिति में दो बार ओपीडी का संचालन किया जाना व्यवहारिक रूप से सही प्रतीत नहीं होता है । चिकित्सकों ने इस मामले में 16 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार करने की बात कही है। इस बारे में सीएमएचओ के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

Spread the word