ब्रिलियंट स्कूल संचालक पर जातिगत गाली-गलौच का आरोप
it
कोरबा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के संचालक आशीष अग्रवाल पर स्कूल में कार्यरत महिला कर्मियों ने जातिगत गाली-गलौच व मारपीट करते हुए स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है। स्कूल में दीदी के रूप में काम करने वाली सोनू कुमारी गोंड, विमला खाण्डे, अंजली यादव व प्रीति चौहान ने यह आरोप लगाया है। कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रबंधक आशीष अग्रवाल द्वारा सोनू कुमारी गोंड़ एवं सहयोगियों को 15 दिसंबर रविवार के दिन काम पर बुलाया था। जहां उनके साथ जातिगत गलौच करते हुए उन्हें लात से मारकर स्कूल से निकाल दिया गया। आरोप है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग यहां स्कूल में गंदगी फैलाते हो कहकर छत्तीसगढ़ी में बातचीत करते हो कहकर स्कूल के काम से हटा दिया गया। दो माह का वेतन एवं 800 रुपए प्रतिमाह काटे जाने वाली राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है। अब देखना है कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।