September 21, 2024

हाइड्रोजन मैन’ पद्मश्री ओंकारनाथ श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

■राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
■ इसरो के लिए बनाया था सुपर फ्यूल

वाराणसी 25 अप्रेल। हाइड्रोजन ऊर्जा और नैनोसाइंस के लिए पूरी दुनिया में विख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर पद्मश्री ओंकारनाथ श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया। बता दें, दो सप्‍ताह पहले ही उनके रिसर्च स्कॉलर अभय जयसवाल की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। 20 अप्रैल को ओंकारनाथ श्रीवास्तव की कोरोना र‍िपोर्ट पॉजिट‍िव आई थी। इसके बाद उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था। तबीयत ब‍िगड़ने पर शनिवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन उन्‍होंने दम तोड़ द‍िया। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ वाराणसी के राजा हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रोफेसर ओंकारनाथ श्रीवास्तव को पद्मश्री समेत विज्ञान के सर्वोच्च पुरस्कार शांति स्वरूप भटनागर, होमी जहांगीर भाभा सम्मान, प्रौद्योगिकी विभाग का नेशनल रिसर्च अवॉर्ड समेत कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सम्मान म‍िल चुके थे। प्रोफेसर श्रीवास्तव ISRO को सबसे ताकतवर सुपर फ्यूल स्टोरेज भेजने की तैयारी में थे। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने इस सुपर फ्यूल स्टोरेज का अनुसंधान किया था। इसे सबसे ताकतवर सुपर फ्यूल स्टोरेज बताया जा रहा है।

Spread the word