December 23, 2024

कोरबा:हर दिलअजीज पुलिस निरीक्षक सुमत सोनवानी का निधन

कोरबा 26 अप्रेल। जिला पुलिस बल में पदस्थ हर दिल अजीज निरीक्षक सुमत सोनवानी का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे दो दिन पहले कोडीन के उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराए गए थे।

जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी इसकी जद में आने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल में निरीक्षक के पद पर पदस्थ सुमत राम सोनवानी 24 अप्रैल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था। सोमवार की सुबह श्री सोनवानी का कोरोना से निधन हो गया। बताया जाता है कि श्री सोनवानी SP ऑफिस के डीएसबी शाखा में पदस्थ थे। इससे पहले वह कटघोरा व बांकीमोंगरा थाना के प्रभारी रह चुके थे। बांकीमोंगरा थाना के बाद उन्हें sp ऑफिस के डीएसबी शाखा में पदस्थ किया गया था। श्री सोनवानी के निधन की खबर जैसे पुलिस विभाग में आम हुई लोगों में मातम छा गया। श्री सोनवानी बहुत ही सरल स्वभाव के पुलिस अधिकारी थे।

Spread the word