December 23, 2024

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा के 26 कोविड संक्रमितों का निधन

कोरबा 26 अप्रैल। आज कोरबा जिले के 26 कोरोना संक्रमितों का दुखद निधन हो गया। 19 पुरुष और 7 महिला कोरोना संक्रमित मृतकों में शामिल हैं। वहीं साठ वर्ष से अधिक उम्र के पाँच लोग भी मृतकों में शामिल हैं।
आज कोरबा जिला अस्पताल में तीन, बालाजी कोविड अस्पताल में दो, जीवन आशा अस्पताल में तीन, सिम्स बिलासपुर में एक, ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 11, अक्षय अस्पताल में एक, एनकेएच में तीन, और कटघोरा से कोरबा कोविड अस्पताल लाते हुए एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया।
दूसरी ओर कोरबा जिले के एक मरीज़ ने जाँजगीर के जिला अस्पताल में कोरोना से लड़ते हारी जीवन की जंग। कोरबा जिले में ईलाज करा रहे महासमुंद और जाँजगीर जिले के एक-एक संक्रमित का भी आज असामयिक निधन हुआ है।

Spread the word