December 23, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद-मूल खिलाने वाली बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव

रायपुर 27 अप्रैल: पूर्व प्रधानमंत्री को अपने घर पर कंदमूल खिलाने वाले वाली बल्दी बाई को भी कोरोना हुआ है, जिसके चलते उन्हें रायपुर मेकाहारा इलाज के लिए भेजा गया है। आपकी जानकारी के लिए बल्दी बाई वही महिला हैं, जिसके घर सन 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ पहुंचे थे और इनके हाथों से कंदमूल खाए थे। अब बल्दी बाई की उम्र 92 साल हो चुकी है, यही कारण है कि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को इनकी चिंता अधिक है।

बता दे कि बल्दी बाई जिला मुख्यालय गरियाबंद से 75 किलोमीटर दूर स्थित गांव कुल्हाड़ी घाट में रहती है। 2 माह पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी इनके घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इसकी जानकारी भेजी गई, जिस पर उन्होंने रायपुर मेकाहारा के चिकित्सकों से बात कर बल्दी बाई के स्वास्थ्य को विशेष निगरानी रखते हुए बेहतर व्यवस्था के साथ इनके अच्छे उपचार के निर्देश दिए और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Spread the word