December 23, 2024

अमृता ने किया पत्रकार विश्ववेशवर शर्मा का दाह संस्कार

कोरबा 27 अप्रैल। अमृता कल्याण  वृद्धाश्रम की  डायरेक्टर अमृता उरांव ने  पत्रकार  विश्ववेशवर शर्मा  का अंतिम संस्कार किया । पत्रकार विश्ववेशवर शर्मा की  इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय  मे हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । अमृता कल्याण समिति वृद्धाश्रम चलाने वाली अमृता उरांव द्वारा उनको मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। 

अमृता कल्याण समिति की डायरेक्टर अमृता ने 2 साल पहले वृद्ध आश्रम खोला और अपने खर्चे पर वृद्धाश्रम संचालित कर रही है।  वर्तमान में 6 लोग वृद्ध आश्रम  में रह रहे हैं । अमृता उरांव विश्ववेशवर शर्मा 77 वर्ष एवं उनकी पत्नी जानकी शर्मा उम्र 70 वर्ष को अपना परिजन  मानती थी और विश्ववेशवर शर्मा के कोई भी पुत्र पुत्री ना होने के कारण हमेशा कहती थी आप ही मेरे मम्मी पापा हो और जब विश्ववेशवर जी का देहांत हुआ तो वह पोड़ी बाहर स्थित श्मशान गृह में  संदीप शर्मा,   श्यामसुंदर उराव,  देवेंद्र नेताम,  राजेश महंत सहयोग के साथ अंतिम संस्कार किया।

Spread the word