December 23, 2024

कोविड नियंत्रण कक्ष से बनाई दूरी, तीन शिक्षको को नोटिस जारी

कोरबा 30 अप्रैल। कटघोरा में एसडीएम कार्यालय द्वारा स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है किंतु तीन शिक्षकों ने पिछले दो दिनों से इससे दूरी बना रखी थी और कंट्रोल रूम ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। फलस्वरूप उन्हें एसडीएम ने नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब देने को कहा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन कार्यवाही की जावेगी।

कोरोना की वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है तथा प्रतिदिन जिले के हजारों लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में महामारी की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से भी विभिन्न स्तरों पर कोविड वायरस के संक्रमण या फैलाव को रोकने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी भी पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य, अंडरटेकिंग प्रपत्र, दवाई की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने, रेड रीबन चस्पा करने तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी एवं निगरानी दलों के सहयोग करने हेतु कंट्रोल रूम में लगाई गई है। उपरोक्त ड्यूटी से अनुपस्थित एन एस कंवर व्याख्याता शाउमावि ढेलवाडीह, एजाज अहमद रिजवी सहायक शिक्षक एलबी प्रा शा कटघोरा एवं आसमान कंवर सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण चाहा गया है। संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word