December 23, 2024

कोरबा: शुक्रवार को जिले में 1236 कोरोना संक्रमित, 21 संक्रमितों का निधन

कोरबा 30 अप्रेल: शुक्रवार को कोरबा जिले में 1236 कोरोना संक्रमितमील हैं, जबकि 21 संक्रमितो आज का दुःखद निधन हो गया, जिनमें 707 पुरुष और 529 महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार कोरबा शहर में 355, कोरबा ग्रामीण में 129, कटघोरा शहर में 314, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 112, करतला में 102, पाली में 161, पौड़ी उपरोडा में 63 संक्रमितों की पहचान हुई है।

*पिछले चौबीस घंटो में जिले के 21 कोरोना संक्रमितो का निधन* * 11 पुरुष और 10 महिला मरीज़ शामिल*

उधर पिछले चौबीस घंटो में जिले के 21 कोरोना संक्रमितो का निधन हो गया जिनमें 11 पुरुष और 10 महिला मरीज़ शामिल बताए गए हैं। इनमें बालको कोविड अस्पताल में एक, ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 06,   किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में दो और बालाजी कोविड अस्पताल में चार, जिला अस्पताल में तीन, NCH दिपका हॉस्पिटल में एक, NKH में तीन और श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में एक मरीज़ों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Spread the word