December 23, 2024

मगर शर्म इनको नहीं आती: रोहित सरदाना को लोग भावुक श्रंद्धाजलि दे रहे और कांग्रेस नेता कुछ ऐसा कह रहे है..

नई दिल्ली 30 अप्रेल: कोरोना वायरस संक्रमित लोकप्रिय टीवी पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया। 24 अप्रैल को 42 वर्षीय सरदाना की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। इसके छह दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। रोहित सरदाना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई दिग्गज नेताओं और मीडिया संस्थानों ने शोक व्यक्त किया।तथा सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष के नेता, पत्रकार और अन्य यूजर्स रोहित सरदाना को भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पत्रकार रोहित सरदाना नही रहे, श्रद्धांजलि। एक दिन सबको दुनिया से जाना है। सरदाना सरकार से नही विपक्ष से पूछते थे। सबक अन्य पत्रकारों के लिए तुम भी अमर नही हो ,हो सके तो सरकार से पूछो कि 1 साल में क्या किया? एग्जिट पोल बंद करो। इतने से भी लाखों -करोड़ों की जिंदगी बच जाएगी।’

कांग्रेस नेता राज के इस ट्वीट के बाद वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के निशाने पर आ गए हैं। उदित राज पर कई पत्रकार और सोशल मीडिया यूजर्स भी आपत्ति जता रहे हैं। संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में एक दिन तो इंतज़ार कर लेते उदित जी …अभी चिता भी नहीं जली और आप इस प्रकार की बातें? मृत्यु के बाद तो सम्मान देना सीखें दिवंगत आत्मा को …आत्मा तो सास्वत है.

Spread the word