December 26, 2024

गांव को बचाने सीमा पर मुस्तैद हुए, अपने गावों को लॉकडाउन किया

0 बाहरी लोगों के आने पर लगाई पाबंदी
कोरबा, । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और तीसरे चरण में प्रवेश नहीं करने देने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक जरूरी सोशल डिस्टेंस को प्राथमिकता दिया जा रहा है। शहर में जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहकर लोगों को घरों में बंद रहने के लिए बार-बार समझा रहे हैं तो दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में ग्रामवासी स्वयं अपनी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हुए हैं। कोरबा के ग्रामीण अंचलों से लेकर कटघोरा, पाली, पोड़ी उपरोड़ा, करतला विकासखंड के सभी गांवों की प्रारंभिक सीमा पर तरह-तरह के संसाधनों से रोकथाम के उपाय किए गए हैं। ग्राम कोटवार, सरपंच व ग्राम पटेल सहित युवा वर्ग गांव के भीतर आने और जाने वालों पर नजर रख रहे हैं। बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
इसी कड़ी में कटघोरा विकासखंड तथा तहसील अंतर्गत लगभग 158 गांवों में बैरिकेट लगाकर गांवों को लॉकडाउन किया गया है जिसमें हुंकरा, जेन्जरा, धवईपुर , चाकाबुड़ा, छुरीखुर्द तथा अन्य गांव में बाहर आने जाने के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। पाम्पलेट के माध्यम से व लाल झंडा लगाकर बाहरी व्यक्तियों को न आने की हिदायत दी जा रही है। उपरोक्त विकासखंडों, नगर पालिका, नगर पंचायत प्रशासन व स्थानीय पुलिस के द्वारा भी हर संभव मदद की जा रही है। भ्रमण कर लोगों को घर में रहने एवं बाहर ना निकलने की समझाईश भी लगातार दी जा रही है।

Spread the word