December 26, 2024

लॉक डाउन में भी बेजुबानों की सेवा में लगे युवा

कोरबा । एक ओर जब कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीतने के लिए तरह-तरह की जद्दोजहद इंसान कर रहे हैं और अपने-अपने घरों में कैद होकर सिर्फ अपनी जरूरतों को ही समझने में मशगूल हैं तब दूसरी ओर बाल-गोपाल गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण गौवंश, बेजुबानों की सेवा में लगे हैं। इंसानों की जरूरत के सामान तो निर्धारित समयावधि में दुकानों में मिल जा रहे हैं पर मवेशियों के लिए पेट भरना मुश्किल हो रहा है। ऐसे वक्त में पशु आहार के विक्रेता सदाशिव फिड्स के संचालक गोपाल अग्रवाल ने बाल-गोपाल गौ सेवा समिति को उनके सेवा केन्द्र में रह रहे मवेशियों के लिए एक गाड़ी कुट्टी का प्रबंध कराया। अब लॉक डाउन में कोई हमाल भी मिलना मुश्किल हुआ तो समिति के राज ठाकुर, सोमेश पटेल, उमंग सोनी ने ही गाड़ी में कुट्टी की बोरियां लादी और सेवा केन्द्र में लाकर स्वयं उतारा भी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सड़क पर घूम रहे मवेशियों की भी वे सेवा सूचना मिलने पर कर रहे हैं और बेजुबानों को भोजन उपलब्ध कराने भी पहुंच रहे हैं।

Spread the word