December 23, 2024

महज 34 साल की उम्र में कोरोना की जंग हार गए देश के इन्टरनेशनल बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया जगदीश

बड़ोदरा 1 मई: तमाम बाधाओं को लांधकर इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग में अहम मुकाम पर पहुंचे 34 वर्षीय इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर व मिस्टर इंडिया रहे जगदीश लाड कोरोना वायरस से जंग हार गये और शुक्रवार को उनका वडोदरा में निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से खेल जगत में शोक लहर दौड़ गई।

बता दे कि जगदीश लाड 90 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते थे।जगदीश कुछ समय पहले नवी मुंबई से वड़ोदरा चले गए थे।यहां उन्होंने जिम की शुरुआत की थी। वह मूलतः महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के थे। लाड ने विश्व चैपियनशिप में रजत और मिस्टर इंडिया में स्वर्ण पदक जीता हैं।

Spread the word