December 23, 2024

कोरोना से हारा बिहार का पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन

नई दिल्ली 1 मई। बिहार के सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया है। शहाबुद्दीन कोविड-19 से पीड़ित थे और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कई मामलों में सजा काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद थे। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार आज सुबह उनका निधन हुआ। शहाबुद्दीन के इलाज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में भी पिछले हफ्ते सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व राजद सांसद को दिन में दो बार परिजनों से बात करने की अनुमति दी जाए। साथ ही कोर्ट ने पूर्व सांसद को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करने को भी कहा था।

Spread the word