November 21, 2024

गुजरात में एक कोविड अस्पताल में लगी आग, 16 की हो गई मौत

भरूच 1 मई: बीती रात करीब 12:30 बजे गुजरात के भरुच
के चार मंजिले पटेल वेलफेयर अस्पताल के प्रथम मंजिल में कोविड वार्ड में आग लगने के फलस्वरूप 14 मरीज और 2 नर्स की दर्दनाक मौत हो गई.इस हादसे के कारण अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.यहां के बाकी मरीजो को दुसरी जगह शिप्ट किया गया।

गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मरीजों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि आग बीती देर रात 12:30 से एक बजे के बीच लगी। आग लने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में कई मरीज घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं। पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।

जानकारी के अनुसार चार मंजिला यह अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है। इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। फायर ऑफिसर शैलेश संसिया ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही, फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 50 लोगों को बचा लिया गया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया। कोविड केयर सेंटर के ट्रस्टी जुबेर पटेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, जो सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरे भरूच के लिए है। पुलिस और प्रशासन की मदद से हमने मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया। 14 मरीजों और दो नर्सों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी।

Spread the word