December 25, 2024

पूर्व मंत्री बृजमोहन के जन्मदिन पर मुंगेली में किया गया सेवा कार्य

मुंगेली 1 मई। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों व उनके चाहने वालों के द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए जन्मदिन मनाया गया।

बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर उनके काफी करीबी और खास समर्थक माने जाने वाले मुंगेली भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम आर्य ने अपने सहयोगियों, युवा मोर्चा के जिला मंत्री करण ठाकुर, युवा मोर्चा के वैभव ताम्रकार, अजय पटेल किशन यादव, राकेश वैष्णव के साथ मिलकर बृजमोहन अग्रवाल के स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रेम आर्य द्वारा गरीब मजदूरों को मास्क, सेनेटाइजर वितरण किया गया। इसके अलावा दूरी बनाकर भोजन करवाया गया। इसके साथ ही गरीब परिवार के मजदूरों को राशन एवं आवश्यक सामग्री वितरण किया गया।

Spread the word