December 23, 2024

पसान व केंदई रेंज पहुंचे हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा 1 मई। वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में 40 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं। इनमें से 15 हाथी पसान रेंज अंतर्गत जल्के सर्किल के बनिया में हैं। हाथियों के इस दल को यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक ओए 628 एवं पी 210 में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। 25 हाथियों का एक अन्य दल केंदई रेंज के कोरबी में विचरणरत है।

इस दल को आज सुबह यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक ओए.713 एवं लामपहाड़ में देखा गया। हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं हाथियों का दल बस्ती में ना आ जाए और उनकी जान-माल को नुकसान पहुंचा दे।

Spread the word