December 27, 2024

गरीब, बेसहारा और अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों को सूखे भोजन के पैकेट मिलेंगे


कोरबा. कोरोना वायरस से बने मौजूदा हालातों में लॉकडाउन की स्थिति के कारण कई गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से कोरबा जिले में रोजी-मजदूरी करने आये लोगों के सामने भी भोजन की समस्या आ रही है। इसे गम्भीरता से लेते हुये कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने ऐसे सभी लोगों को सूखे भोजन के पैकेट वितरित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से रोजी-मजदूरी करने आये लोग लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं। वे अपने मूल स्थानों पर भी नहीं लौट पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इनके भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन का दायित्व है और इसके लिये सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। सूखे भोजन के पैकेटों में पॉंच किलो चावल, पॉंच किलो दाल, एक किलो आलू के साथ हल्दी-मिर्ची-धनिया मसाले वाले छोटे पैकेट रहेंगे। जरूरतमंद लोगों को यह पैकेट नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम कमिश्नर की अनुशंसा पर मिलेंगे। अन्य क्षेत्रों में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अनुशंंसा पर संबंधित क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंदों को सूखे भोजन के यह पैकेट दिये जायेंगे। लोग इन पैकेटों को लेकर स्वयं पकाकर खा सकेंगे। श्रीमती कौशल ने वीडियोकॉन्फेंसिंग के दौरान कहा कि किसी भी हालत में लोगों को एक जगह पर खाना पकाकर खिलाने से बचने के लिये यह व्यवस्था की जा रही है। इसका सम्पूर्ण खर्चा कोविड-19 रिलिफ फण्ड से वहन किया जायेगा।

Spread the word