September 23, 2024

किसानों की सहुलियत के लिये 10 से 1 बजे तक खुलेंगे कृषि-केन्द्र

कोरबा, । कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बने हालातों में भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। राज्य शासन द्वारा खेती के लिये बीज और खाद को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। कलेक्टर ने किसानों की सुविधा को के लिये संबंधित प्रतिष्ठानों को शर्तों के अधीन परिचालन की अनुमति दे दी है। कृषि-केन्द्र प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एक समय में एक ही किसान खाद-बीज व अन्य सामान खरीद पायेगा। दुकानों के बाहर किसानों के हाथ धोने के लिये साबुन, सेनिटाईजर एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था दुकानदार द्वारा की जायेगी। किसान हाथ धोने के बाद ही दुकान में प्रवेश करें। दुकानदार द्वारा खाद बेचने के लिये भुगतान करने उपयोग की जाने वाली पीओएस मशीन, जिस पर कृषकों को अंगूठा लगाना होता है, जिसे अनिवार्यत: सेनिटाइज की व्यवस्था की जायेगी और ऐसा हर एक उपयोग के बाद किया जायेगा।

Spread the word