December 24, 2024

पत्रकारों की मौत: जो तुम्हें 24 घण्टे दिखाते हैं उनकी हालत तो..देखो, राहुल गांधी ने किया मोदी पर बड़ा हमला

नईदिल्ली 2 मई: देश के दो नामी एंकर व पत्रकार रोहित सरदाना और कनुप्रिया की कोरोना से हुई मौत ने मीडिया जगत को हिला दिया. आकड़ो के अनुसार अब तक देश के 165 पत्रकार कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश में कोरोना के कारण हुई पत्रकारों की मौत पर शोक जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जो 24 घंटे तुम्हें दिखाते हैं, उनकी हालत एक बार तो देखो! आंकड़े के अनुसार देश में अब तक 165 पत्रकार कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अप्रैल में प्रतिदिन लगभग 2 पत्रकारों की जान गई।’

दिल्ली आधारित धारणा अध्ययन संस्थान के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से 28 अप्रैल 2021 तक कोरोना के कारण कम से कम 101 पत्रकारों की जान गई। इसके अतिरिक्त, जनवरी 2021 के बाद से कोरोना से संबंधित जटिलताओं के कारण 50 से अधिक पत्रकारों का निधन हो चुका है।धारणा अध्ययन संस्थान के अध्ययन के अनुसार इस साल पिछले चार महीनों में 56 पत्रकारों की कोरोना के कारण जान गई, इनमें से 52 मौतें अकेले अप्रेल महीने में हुई.

अध्ययन के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से 28 अप्रैल 2021 के बीच 101 पत्रकारों की मौत हुई। 1 अप्रैल 2021 से 28 अप्रैल 2021 तक 52 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इन मौतों में से 19 पत्रकारों की मौत उत्तर प्रदेश, 17 पत्रकारों की मौत तेलंगाना और 13 पत्रकारों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इस अध्ययन में उन पत्रकारों को शामिल किया गया है जो खबरों के क्षेत्र में स्ट्रिंगर, फ्री लांसर, फोटो जर्नलिस्ट, और सिटीजन जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं।

Spread the word