December 23, 2024

CORONA UPDATE : कोरबा जिले में आज मिले 900 कोरोना संक्रमित

कोरबा 02 मई। कोरबा जिले में आज 900 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। नए संक्रमितों में 499 पुरुष व 401 महिलाएं शामिल है। आज करतला से 104, कटघोरा ग्रामीण से 53, कटघोरा शहर से 267, कोरबा ग्रामीण से 69, कोरबा शहर से 203, पाली से 122 व पोड़ी उपरोड़ा से 82 संक्रमितों की पहचान हुई है।

Spread the word