November 7, 2024

कोविड-19 के लिए घर-घर पहुंच चलाया गया जागरूकता अभियान

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (करतला) 2 मई। विकास खंड करतला सभी गाँव में कोविड 19 की रोकथाम के लिए घर घर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तरह शिक्षक शिक्षिकाओं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनो द्वारा अपने गांव के सभी घरों में जाकर सर्वे किया जा रहा है तथा प्रत्येक सदस्यों की जानकारी ली जा रही है कि किसी को सर्दी खांसी बुखार या अन्य बीमारी टीका लगाया गया कि नही कोई बाहर से तो नहीं आया आदि की जानकारी रजिस्टर में उनके मोबाइल नंबर के साथ दर्ज की जा रही है.वही गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की जानकारी दर्ज की जा रही है जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला संदीप पांडेय द्वारा विकाखंड खंड सभी संकुल प्रभारी शिक्षकों के साथ सभी प्रधान पाठकों एव शिक्षकों से लगातार संपर्क बनाते दिशानिर्देश दिए गए वही तहसीलदार करतला मुकेश देवांगन नायब तहसीलदार बरपाली रवि कुमार राठौर जनपद सीईओ आर एस मिर्झा खंड चिकित्सा अधिकारी डा राकेश पटेल बीपीएम बी बघेल आदि अधिकारी जनो द्वारा लगातार कर्मचारियों को दिशानिर्देश जारी कर जानकारी ली जा रही है वही लगातार बढते संक्रमण को देखते हुए क ई स्थानों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है वही स्थिति को देखते हुए विघालय आश्रम छात्रावास को आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारियां रहने का निर्देश जारी किया गया है वहां के प्रभारीयो के लिए अलग से निर्देश दिया गया है ताकि आवश्यकता पडने पर भागमभाग न करना पडे इन आइसोलेशन सेंटरों मे बिजली पानी शौचालय गद्दे भोजन पकाने के बर्तन एवं स्व सहायता समूहों को तैयार रहने की बात कही गई है।घर घर जागरूक अभियान के तहत जैसी ही सर्दी खांसी बुखार या अन्य लक्षण दिखाई दे रहा है उनको तत्काल दवाई उपलब्ध कराया जा रहा

Spread the word