December 23, 2024

कोरबा अनुविभाग में 3 से 17 मई तक के लिए जारी विवाहों की सभी अनुमति निरस्त की गई

कोरबा 3 मई। जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक आदेश जारी कर 3 मई 2021 से 17 मई 2021 तक के लिए जारी विवाह की समस्त अनुमति को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।

कोरबा एस डी एम सुनील कुमार नायक ने अनुभाग अंतर्गत तहसील कोरबा व करतला में उपरोक्त अवधि के लिए जारी सभी आदेश निरस्त करने की आम सूचना जारी कर दी है। इसी कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम व सभी अनुविभागों के एसडीएम द्वारा भी आदेश जारी करने की खबर मिली है।

Spread the word