December 23, 2024

कोरबा : पिछले चौबीस घंटो में जिले के 17 कोरोना संक्रमितो का निधन


मृतकों में 12 पुरुष और 05 महिला मरीज़ शामिल

कोरबा 03 मई। आज जिले के 17 कोविड संक्रमितों की मौत हो गयी। मृतकों में 12 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल है। आज ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 02, बालाजी कोविड अस्पताल में 02, NKH में एक और बालको अस्पताल में एक, स्याहमुढी कोविड अस्पताल में पाँच, सिम्स बिलासपुर में एक, कृष्णा हॉस्पिटल में एक, संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर में एक,जिला अस्पताल कोरबा में एक, सृष्टि अस्पताल में एक तथा विनायक अस्पताल पाली में एक मरीज़ ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Spread the word