December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन पर कांग्रेस प्रवक्ता का बयान…आगे क्या होगा?

रायपुर 3 मई: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में लागू लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि प्रदेश के जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। आगे और लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों, अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, जिसमें ऐसा रास्ता निकाला जाएगा कि कोरोना की चेन टूटे, व्यापार का नुकसान भी न हो और लोग भी परेशान न हो।

बता दे प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लागू हैं कुछ जिलों में 5 मई तक तो कुछ जिलों में 6 मई तक लॉकडाउन लागू है, आज फिर से इस पर समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, या फिर कुछ रियायत के साथ छूट दी जा सकती है। पिछले दिनों महापौर एजाज ढेबर ने एक हफ्ते और बढ़ाए जाने की संभावना जतायी थी, और कहा था कि संक्रमण की रफ्तार ऐसे ही बढ़ती रही तो और आगे लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

हालाकि इस पर अंतिम फैसला प्रशासन को लेना है, गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे पहले दुर्ग जिलें में 6 अप्रैल से लॉकडाउन की शुरूआत हुई थी, इस प्रकार इस जिले में पूरे एक महीने का लॉकडाउन दो दिनों बाद पूरा हो जाएगा, इसके बाद नांदगांव और फिर रायपुर में 9 अप्रैल से लगाया था।

Spread the word