November 26, 2024

कटघोरा में मिला दूसरा कोरोना पाजिटीव, प्रशासन अलर्ट मोड में

कोरबा।जिला कोरबा के अंतर्गत कटघोरा में कोरोना दूसरा मामला सामने आया है । पिछले हफ्ते शनिवार को तब्लीगी जमात के एक नाबालिक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जिसको तुरन्त रायपुर एम्स भेजा गया था।जमात में 16 लोग शामिल थे बाकी 15 जमातियों को भी क्वारन्टीन किया गया था।पॉजिटिव नाबालिक का ईलाज रायपुर एम्स में अभी चल ही रहा था कि बीती रात्रि कटघोरा पुरानी बस्ती के एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति अधेड़ उम्र का है।पुरानी बस्ती से दूसरा पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होते ही पुलिस व प्रसाशन भी हरकत में आ गया है और देर रात ही मरीज को रायपुर भेजने के इंतजामात शुरू किए गए।देर रात मौके पर तहसीलदार रोहित सिंह, कटघोरा बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर और कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा एम्बुलेंस के साथ पहुचे।साथ ही कटघोरा एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी,कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल नगर पालिका सीएमओ जे बी सिंह भी रवाना हुए।कुछ समय के अंतराल में ही मरीज को एंबुलेंस की मदद से बल के साथ रायपुर भेजा गया।अब कटघोरा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल जाने से प्रसाशन सतर्क होने के साथ लगातार हरकत में है।अब डॉक्टरों की टीम उन सभी लोगो को क्वारन्टीन करने की तैयारी में है जो इस नए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे हैं।

Spread the word