December 23, 2024

रोहित सरदाना की पत्नी का दिल झकझोर देने वाला बयान

नई दिल्ली 6 मई: जाने-माने टीवी एंकर व पत्रकार रोहित सरदाना की मौत उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा हैं. रोहित की मौत पर हर आँखें नाम थीं खासकर उनकी जो उन्हें चाहते थे. उनके अंदाज़ को पसंद करते थे. हालाँकि कुछ ऐसे भी लोग थे जो रोहित की मौत पर खुशियां मना रहे थें. लेकिन आज वही हँसने वाले लोग गैंस्टर शाहबउद्दीन की मौत पर रो रहे हैं.

रोहित सरदाना का अंतिम संस्कार हो चुका हैं. उनके परिवार के कई वीडियोस सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे हैं. उनकी छोटी बच्ची के वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला का एक ट्वीट सामने आया जिसमे उन्होंने लिखा- जीवन अप्रत्याशित है.. आप सबकी ओर से मिली सांत्वना और संबल भी अप्रत्याशित है.. कष्ट जीवन भर का है लेकिन कोशिश रहेगी @सरदाना रोहित की तरह मजबूत रहूं.

प्रेम की सार्थकता प्रेम बने रहने में ही है नश्वर शरीर के जाने के बाद भी .. आप सभी का आभार.

रोहित सरदाना अपनी मौत के अंतिम क्षण तक कोरोना मरीजों के लिए मदद मांग रहे थे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था.

Spread the word