April 16, 2025

कल साढ़े तीन लाख कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचेगी रायपुर, शुरू होगा 18+ टीकाकरण

रायपुर। कोरोनासंकट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर है, साढ़े 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन कल रायपुर पहुंचेगी । छत्तीसगढ़ में 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन मंगाई गई है। सीजीएमएससी के माध्यम से खरीदी हो रही है। कंपनी ने सीजीएमएससी को इस संबंध में जानकारी भेजी है।

वहीं कल से 18+ युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए रायपुर में 4 सेंटर बनाए गए हैं। टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को राशन कार्ड व APL को आधार कार्ड दिखाना होगा।

Spread the word