December 28, 2024

विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा, 10 मवेशियों की अकाल मौत

कोरबा। रजगामार क्षेत्र के ग्राम चाकामार पंचायत में 12 अप्रैल को सुबह करंट लगने से 10 मवेशियों की अकाल मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम बाद मवेशियों को दफन करने की कार्यवाही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कराई गई। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को सुबह करीब 9-10 बजे के मध्य चाकामार स्कूल के पीछे एवं बस्ती से करीब 200 मीटर पहले 1100 वोल्टेज क्षमता वाला विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर पड़ा। जिस जगह पर तार गिरा, वहां मवेशी मौजूद थे और तार की चपेट में आने से 9 बैल व एक गाय समेत 10 मवेशियों की जान चली गई। घटना की खबर मिलते ही सरपंच, उप सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तार टूटने की सूचना भैंसमा सब स्टेशन में दी गई। इसके बाद पहुंचे विद्युत कर्मियों ने कनेक्शन काटकर टूटे तार को जोड़ा। मृत मवेशियों में एक बैल पंचायत सचिव बुधराम सिंह राठिया का भी है। बताया गया कि आज पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक और कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर पोस्टमार्टम बाद शवों को दफनाने की कार्यवाही पूर्ण कराई। इधर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मवेशियों की मौत से इनके पालकों को बड़ा नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा के संबंध में फिलहाल कोई बात स्पष्ट रूप से नहीं कही जा सकी है। इस घटना में सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई।

Spread the word