December 23, 2024

छत्तीसगढ़: मंगलवार को 11867 कोरोना पॉजिटिव मिले, 172 मरीजों की मौत

रायपुर 10 मई। सोमवार 10 मई को छत्तीसगढ़ में 11 हजार 867 कोरोना मरीज मिले। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 172 मरीजों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में आज 12 हजार 657 मरीज डिस्चार्ज किये गए।
छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 63 हजार 343 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अब तक 10742 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 27 हजार 497 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,104
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 871,
दुर्ग- 674
राजनांदगांव- 294
बालोद- 264,
बेमेतरा- 178
कवर्धा- 296,
धमतरी- 229
बलौदाबाजार- 694
महासमुंद- 354
गरियाबंद- 168
बिलासपुर- 531
रायगढ़- 821,
कोरबा- 815
जांजगीर- 927,
मुंगेली- 515
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 260
सरगुजा- 535,
कोरिया- 618
सूरजपुर- 690
बलरामपुर-561
जशपुर- 607,
बस्तर- 130
कोंडागांव-180,
दंतेवाड़ा- 90
सुकमा- 52,
कांकेर- 447
नारायणपुर- 35
बीजापुर- 30,
अन्य राज्य- 01

Spread the word