September 19, 2024

नर्स डे पर भामसं कल करेगा नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

कोरबा 11 मई। चिकित्सा क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली लेडी नाइटेंगल का 12 मई को जन्मदिवस है। मरीजों की सेवा के मामले में उन्होंने कई प्रतिमान स्थापित करने के साथ सहयोगियों को ऐसा करने की प्रेरणा दी थी। नाइटेंगल के जीवनकाल से लेकर अब तक यह परंपरा कायम है। इस कड़ी में कोरबा जिले में बुधवार को नाइटेंगल को याद करने के साथ सामाजिक सरोकार दिखाए जाएंगे।

नर्स डे के दिन सभी क्षेत्रों में अलग-अलग भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पताल में जाकर नर्सों का सम्मान किया जाएगा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी दे दी है। कोरबा पूर्व में वेदप्रकाश शर्मा, संजय सिंह, बाबूलाल चंद्रा, आनंदराम देवांगन, राजेंद्र यादव, दादूलाल राठौर के नेतृत्व में नर्सों का सम्मान किया जाएगा। कुसमुंडा में अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, डीसीझा, डीपी गौतम, के पी पाटले, अमी मिश्रा के नेतृत्व में सम्मान होगा। गेवरा और दीपका में प्रीतम राठौर, अरूण सिंह, अश्वनी मिश्रा, शिव त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है। सुराकछार व बांकीमोंगरा क्षेत्र में अशोक सूर्यवंशी, गौतम चटर्जी, भरत मिश्रा सम्मान करेंगे। विद्युत मंडल में राधेश्याम जायसवाल, बालको में रामलाल चंद्रा, श्री सोनवानी, जिला चिकित्सालय में नवरतन बरेठ के नेतृत्व में नर्सों का सम्मान किया जाएगा।

Spread the word