December 23, 2024

कोरबा में आज मिले 440 कोरोना संक्रमित, 9 की मौत

कोरबा 13 मई। कोरबा जिले में आज 440 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। आज मिले संक्रमितों में 265 पुरुष और 175 महिलाएँ हैं। आज करतला में 83, कटघोरा ग्रामीण में 18, कटघोरा शहर में 96, कोरबा ग्रामीण में 35, कोरबा शहर में 114, पाली में 62 व पोड़ी उपरोड़ा में 32 संक्रमितों की पहचान हुई है।

पिछले चौबीस घंटो में जिले के नौ कोरोना संक्रमितो का निधन

आज जिले के 9 कोरोना संक्रमितों का निधन ही गया। मृतकों में साठ वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्ग शामिल हैं। आज मृतकों में तीन महिला और छह पुरुष मरीज़ हैं। आज बालाजी कोविड अस्पताल में तीन और स्याहमूडी कोविड हॉस्पिटल में दो, जीवन आशा हॉस्पिटल में दो और जिला अस्पताल में ईलाज़ के दौरान दो कोविड मरीज़ का आकस्मिक निधन हो गया।

Spread the word