December 23, 2024

संक्रमित गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए बालाजी कोविड अस्पताल में 10 बिस्तर आरक्षित

कोरबा 13 मई 2021। जिले की कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर दी है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर बालाजी कोविड अस्पताल में इसके लिए 10 बिस्तर आरक्षित कर दिए गये हैं। अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के सामान्य या सिजेरियन प्रसव की पूरी व्यवस्थाएं भी की गई है। अस्पताल में सुरक्षित और स्वच्छ लेवर रूम, आपरेशन थियेटर के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टरों की भी ड्यूटी निर्धारित की गई है। अस्पताल में गर्भावस्था का समय पूरा कर चुकी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को ही सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती किया जायेगा। सीएमएचओ डाॅ. बी.बी.बोडे ने होम आइसोलेशन में रहकर ईलाज कराने वाली सभी गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं की देखभाल और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार करते रहने के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं। डाॅ बोडे ने यह भी निर्देशित किया है कि प्रसव का समय आने पर ही या किसी आपात स्थिति में ही संक्रमित गर्भवती महिलाओं को बालाजी कोविड अस्पताल रिफर किया जाये।

Spread the word