December 23, 2024

उरगा पुलिस की कार्यवाही, 13 लीटर महुआ शराब जप्त

कोरबा 14 मई। उरगा पुलिस द्वारा 13 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया गया। दो आरोपियों को न्यायिक रिमार्ड पर जेल दाखिल किया जा रहा है । अपराध कारित करने में उपयोग कि गई एक विना नम्बर की स्कूटी को जप्त किया गया। थाना उरगा अप.117-207 धारा 34,2 आबकारी एक्ट। नाम आरोपी 01 शिव कुमार पिता धनाउ राम केवट उम्र 25 वर्ष 02 घारी उर्फ कोपन पिता सुनील धारी जाति पासवान उन 32 वर्ष दोनो साकिनान धनुहार पारा कोरबा जिला कोरवा छ.ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देशन में थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा जिसके मद्दे नजर थाना उरगा पुलिस को जारिये मुखवीर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम उरगा फाटक तरफ से कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से हाथ गट्टी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब अपने पास रख कर परिवहन कर रहे है।

सूचना की तस्दीक हेतु थाना उरगा से टीम बनाकर रवाना किया गया टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम उरगा फाटक मेनरोड में शिव कुमार पिता धनाउ राम केवट 25 वर्ष सूरज धारी पिता सुनील धार जाति पासवान उम्र 32 वर्ष दोनो साकिनान धनुहार पारा कोरबा जिला कोरवा छ ग को पकड़ा गया जो उक्त दोनो व्यक्तियों से जुमला 13 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब एवं अपराध घटित करने में उपयोग की गई एक नग मोटर सायकल को जप्त कर कला पुलिस लिया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाड प्राप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि राकेश कुमार गुप्ता 528 विकास कोसले, 473 हितेश राव ए आरक्षका 615 प्रकाश कुमार चन्द्रा, सैनिक 217 शानु राजवाडे सराहनीय भूमिका रही। शराब संबंधी उक्त बड़ी कार्यवाही भविष्य में भी थाना उरगा से लगातार जारी रहेगी।

Spread the word