December 23, 2024

सराहनीय पहल! जेसीआई कोरबा सेंट्रल की कोविड आर्मी कर रही भोजन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, वैक्सीनेशन के लिए लोगो की मदद

कोरबा:- कोरोनाकाल हो या कोई अन्य विषम परिस्थितियां, समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य निर्वहन के लिए जेसीआई कोरबा सेंट्रल हमेशा खड़ा रहा है। आज के समय में जब एक बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोरोना मरीज़ सामने आ रहे है, ऐसे में संसाधनों की पूर्ती के लिए जेसीआई कोरबा सेंट्रल की कोविड आर्मी ने हाथ आगे बढ़ाये है।

कोविड मरीज़ो एवं उनके परिवार के मदद के लिए जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा हेल्पलाइन नंबर – 9161580000, 9907111006, 9407777070 जारी किया था। जिसमे कोविड पॉजिटिव मरीज़ एवं उनके मरीज़ किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते है। कोविड आर्मी द्वारा भोजन, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, कोविड टेस्ट, डॉक्टर परामर्श, बेड की उपलब्धता, ब्लड टेस्ट, ब्लड, प्लाज्मा आदि हेतु लोगो की मदद की जा रही है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल के सदस्यों ने आपसी समन्वय से कोविड केयर हेतु राशि एकत्रित की है। वर्तमान में जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पास 10 ऑक्सीजन सिलिंडर, 50 ऑक्सीमीटर व 01 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध है। जो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो को मदद हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला अस्पताल कोविड टेस्ट सेंटर में गर्मी के समय धुप से लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा कोविड आर्मी के सहयोग से टेस्ट सेंटर के सामने टेंट व कुर्सियां लगायी गई साथ ही पीने हेतु पानी की व्यवस्था की गयी, साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाने हेतु संस्था के द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किया गया है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों में टेंट, कुर्सी व पानी की व्यवस्था भी करवाई गयी है। जहाँ धुप में वैक्सीनेशन के लिए कतार में लगे लोगो को थोड़ी राहत मिल रही है। साथ ही कोविड आर्मी द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल के कार्यो को देखते हुए डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ भास्कर, डॉ प्रिंस जैन द्वारा कोविड मरीज़ो को निशुल्क परामर्श देने हेतु अपनी सहमति दी गयी है। जेसीआई कोरबा सेंट्रल की इस पहल से अनेक मरीज़ प्रतिदिन निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा कोविड मरीज़ो एवं उनके परिवार को घर पहुंच सात्विक भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। बेड उपलब्धता, कोविड टेस्ट, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था भी कोविड आर्मी द्वारा करवाई जा रही है।

जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष जेसी अंकित टमकोरिया ने कोरबा शहर में इस महामारी के रोकथाम हेतु सभी शहरवासियों से सरकार द्वारा बनायी गयी गाइडलाइन का पालन करने व कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। साथ ही कोविड आर्मी एवं जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्षो का भी धन्यवाद किया है जो इस महामारी के दौर में लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।

Spread the word