December 23, 2024

केदारनाथ अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र.. मल्टीलेवल पार्किंग को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने की करी माँग

कोरबा शहर के पावर हाउस रोड में बने मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का उपयोग कोरोना केयर सेंटर के रूप में करने की मांग कोरबा के समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने कलेक्टर से की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधीश को अवगत कराया कि कोरोना काल में हॉस्पिटल में बेड की कमी के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अन्य जगहों में वैकल्पिक तौर पर मंदिरों छात्रावासों एवं अन्य स्थानों का उपयोग कोविड केअर के रूप में किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कलेक्टर से मल्टीलेवल पार्किंग स्थल को कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग करने की मांग की । इससे भवन की उपयोगिता भी सुनिश्चित होगी।

Spread the word